घायल महिला को हरिशचंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे शाम को एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल में जाकर महिला का हालचाल लिया। इससे पहले केजरीवाल ने कल रात ट्वीट कर उपराज्यपाल से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।