पंडित प्रदीप मिश्रा के मोदी पुराण से दिग्विजय सिंह नाराज, पूछा- यह प्रसंग किस धार्मिक ग्रंथ का अंग?

Webdunia
बुधवार, 25 मई 2022 (10:40 IST)
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की एक कथा के अंश पर उनसे सवाल किया है कि मोदी प्रसंग किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है और वे कथा कर रहे हैं या मोदी का प्रचार।
 
सिंह ने ट्विटर पर पंडित मिश्रा का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पंडित मिश्रा श्रोताओं से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तो हिंदू हैं। वे श्रोताओं से भगवान से प्रार्थना करने के लिए भी कह रहे हैं कि देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला। सिंह ने कथावाचक से सवाल किया है कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है?
 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख