Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत (India) को एक उभरती हुई शक्ति करार देते हुए सोमवार को कहा नई दिल्ली में कि ऐसे समय में जब दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है, वह उम्मीद की एक किरण बना है तथा आशा का संचार कर रहा है। समाचार चैनल एनडीटीवी (NDTV) की ओर से आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि भारत हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है और इसका पैमाना अप्रत्याशित है।
गरीबों के लिए 3 करोड़ घरों का निर्माण : उन्होंने कहा कि हमने गरीबों के लिए 3 करोड़ घरों के निर्माण, 9 लाख करोड़ रुपए की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और 15 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। मोदी ने कहा कि भारत ने दूरसंचार और डिजिटल भविष्य, वैश्विक सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र, वैश्विक फिनटेक उत्सव से संबंधित कार्यक्रमों में भी भाग लिया और नागरिक उड्डयन और नवीकरणीय ऊर्जा के भविष्य पर चर्चा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि ये आयोजन उस विश्वास को प्रदर्शित करते हैं जो दुनिया का भारत में है।(भाषा)