प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'मैंने उत्तर भारत के विभिन्न भागों में भूकंप आने के बाद के हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की।' उन्होंने ट्वीट किया, 'पीएमओ भूकंप का केन्द्र रहे उत्तराखंड में अधिकारियों के संपर्क में हैं। मैं सभी की सुरक्षा और कुशल होने की प्रार्थना करता हूं।'
राजनाथ सिंह ने भूकंप पर रिपोर्ट मांगी, हाई अलर्ट पर एनडीआरएफ : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में आए भूकंप पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।