दिल्ली में देर रात भूकंप के झटके

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (01:03 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप का केंद्र और भूकंप की तीव्रता का तत्काल पता नहीं चल सका है।
 
खबरों के मुताबिक मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम बताया जा रहा है। इससे पूर्व 2 दिसंबर को तड़के दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। गाजियाबाद में भूकंप का केंद्र था।
ALSO READ: राजस्थान के सीकर जिले में भूकंप के हल्के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं
राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार दिन में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार पूर्वाह्र 11 बजकर 26 मिनट पर सीकर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 दर्ज की गई। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। (इनपुट भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी