ED notice to arvind kejriwal : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 5वां समन जारी किया। उन्हें इसी हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अब सभी की नजरें केजरीवाल के एक्शन और उस पर ईडी के रिएक्शन पर लगी हुई है। सवाल उठ रहा है कि अगर केजरीवाल नहीं जाते हैं तो ईडी दिल्ली सीएम के खिलाफ क्या कदम उठाएगी।
इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 2 नवंबर 2023, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन सीएम केजरीवाल ने इन तीनों ही समन को गैर कानूनी बताया था।