ED को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, DMK बोली- BJP की बदनाम करने की साजिश की निकली हवा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 22 मई 2025 (19:22 IST)
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के वरिष्ठ नेता आरएस भारती ने गुरुवार को कहा कि तमिलनाडु में सरकारी संस्था तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाना राज्य में पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को बदनाम करने के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रयासों के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी एक ‘‘ब्लैकमेल’’ करने वाला संगठन बन गई है।
ALSO READ: Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई हुई पूरी, Supreme Court ने फैसला रखा सुरक्षित
शराब की दुकानों के लाइसेंस देने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर शराब की खुदरा विक्रेता टीएएसएमएसी के खिलाफ धन शोधन जांच पर शीर्ष अदालत द्वारा रोक लगाए जाने के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी इस आदेश का स्वागत करती है।
 
अदालत के आदेश के तुरंत बाद द्रमुक संगठन सचिव ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से गैर-भाजपा शासित राज्यों के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में 2021 में सत्ता संभालने के बाद से एम. के. स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार लोकप्रियता हासिल कर रही है और मुख्यमंत्री का कद बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता और 2021 के बाद द्रमुक गठबंधन की चुनावी जीत को पचा पाने में असमर्थ भाजपा ने ईडी का इस्तेमाल द्रमुक को बदनाम करने के लिए किया तथा भाजपा नेताओं ने तरह-तरह के आरोप लगाए।’’
ALSO READ: Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई हुई पूरी, Supreme Court ने फैसला रखा सुरक्षित
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीएएसएमएसी के खिलाफ ईडी जांच पर रोक लगाना ऐसी चीजों के लिए एक बड़ा झटका है और इस फैसले में तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं का सम्मान किया गया है... हम (उच्चतम न्यायालय के) आदेश का स्वागत करते हैं।’’
 
पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार को कम से कम इसके बाद ईडी का दुरुपयोग बंद कर देना चाहिए। भारती ने आरोप लगाया कि ईडी एक ‘‘ब्लैकमेलिंग संगठन’’ बन गया है। उन्होंने अपने दावे को पुष्ट करने के लिए संबंधित राज्यों में रिश्वतखोरी के आरोपों पर तमिलनाडु और केरल की राज्य पुलिस द्वारा एजेंसी के अधिकारियों को गिरफ्तार किए जाने के उदाहरणों का हवाला दिया। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी