कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर नोटिस देकर 21 सितंबर को दिल्ली में अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है। कथित कोयला तस्करी मामले में इस महीने अभिषेक बनर्जी को यह तीसरा नोटिस दिया गया है।