उल्लेखनीय है कि 2017 में आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में शिवकुमार की संपत्तियों से बड़ी मात्रा में नकदी मिली थी। इसके बाद ईडी ने जांच शुरू कर दी। शिवकुमार ने आरोप है कि आईटी विभाग ने उसे निशाना बनाया। जांच एजेंसी ने आज पूछताछ के लिए शिवकुमार को बुलाया है। कोर्ट नोटिस को रद्द करने संबंधी शिवकुमार और चार अन्य की याचिका को खारिज कर दिया था।