पनामा पेपर्स मामले में ईडी ने कसा शिकंजा

शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (07:38 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पनामा पेपर्स मामले में शिकंजा कसते हुए अहमदाबाद की एक कंपनी की 48.87 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियां जब्त की हैं। ईडी ने यह कार्रवाई फेमा कानून के तहत की है।
 
ईडी ने इस फर्म की पहचान मेसर्स सिनटैक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रूप में की है और कहा है कि यह अमित पटेल व राहुल पटेल से सम्बद्ध है जिनका नाम पनामा पेपर्स मामले में आया था। अमित व राहुल पटेल का नाम ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड बीवीआई में बनी कंपनी अमारेंज इंक में कथित भागीदारी के चलते आया।
 
ईडी ने कहा है कि उसकी जांच में पाया गया कि अहमदाबाद की इस कंपनी के खातों का इस्तेमाल सिंगापुर में अचल संपत्ति खरीदने में किया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी