ईडी ने इस फर्म की पहचान मेसर्स सिनटैक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रूप में की है और कहा है कि यह अमित पटेल व राहुल पटेल से सम्बद्ध है जिनका नाम पनामा पेपर्स मामले में आया था। अमित व राहुल पटेल का नाम ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड बीवीआई में बनी कंपनी अमारेंज इंक में कथित भागीदारी के चलते आया।