चुनाव आयोग का राहुल गांधी को झटका, भेजा नोटिस, पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी का मामला

गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (16:52 IST)
Rahul Gandhi Panauti Remarks: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पनौती मोदी वाली टिप्पणी पर चुनाव आयोग से गुरुवार (23 नवंबर) को झटका लगा है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता की दो बयानों को लेकर नोटिस जारी किया है। इसमें उनका पीएम को पनौती और जेबकतरा वाला बयान शामिल है।

उन्हें आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेजकर शनिवार की शाम 6:00 बजे तक जवाब देने को कहा है। बता दें कि पीएम पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर एक्शन की मांग की थी।

भारत की हार के बाद ट्रेंड हुआ था पनौती : राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'पीएम का मतलब पनौती मोदी' है।

क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया।

मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर 'पनौती' शब्द ट्रेंड कर रहा था। मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में मौजूद थे। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है।


पीएम ने राहुल को बताया था मूर्खों का सरदार : राहुल गांधी की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कुछ दिन पहले परोक्ष रूप से उन्हें (राहुल) 'मूर्खों का सरदार' कहकर संबोधित किए जाने के बाद आई थी। 
 
'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान को लेकर मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, 'अरे 'मूर्खों के सरदार', कौन सी दुनिया में रहते हो ।’ बालोतरा के बायतु में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए और उन्हें सभी फायदे दिए। Edited By : Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी