The Kerala Story Ban : निर्देशक सुदीप्तो सेन की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बैन भी कर दिया गया है। 'द केरल स्टोरी' को बैन करने पर मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन पर लगी रोक के खिलाफ दायर निर्माताओं की याचिका पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार से जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा कि 'द केरल स्टोरी' देश के बाकी हिस्सों में दिखाई जा रही है, ऐसा लगता है कि इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने का कोई कारण नहीं है। वहीं कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से फिल्म 'द केरल स्टोरी' दिखाने वाले थिएटरों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताने को कहा है।
'द केरल स्टोरी' का जहां कुछ राज्यों में विरोध हो रहा है वहीं कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। इस फिल्म में 3 लड़कियों के बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने और फिर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल करने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में अदा शर्मा, सिद्धी इदनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी अहम किरदार में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya