चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार को मीटिंग, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच हो सकता है कोई बड़ा ऐलान

रविवार, 26 दिसंबर 2021 (21:41 IST)
नई दिल्ली। अगले साल की शुरुआत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियों के बीच इसके शीर्ष अधिकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ बातचीत करेंगे। खबरों के मुताबिक इसमें चुनावी रैलियों को लेकर को कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। 
ALSO READ: संयुक्त किसान मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ रहा : राकेश टिकैत
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा भूषण से कोविड-19 की स्थिति और ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार के बारे में अद्यतन जानकारी लेने की संभावना है।
ALSO READ: Omicron के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली में फिर लगेगा 'नाइट कर्फ्यू'
गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है, जबकि उत्तरप्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा। निर्वाचन आयोग अगले महीने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।
 
आयोग चुनाव प्रचार, मतदान के दिनों और मतगणना की तारीखों के लिए अपने कोविड-19 प्रोटोकॉल में सुधार को लेकर भूषण से सुझाव भी मांग सकता है।

उत्तरप्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों के राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम है। आयोग चुनाव पूर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहले ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी