उन्होंने कहा कि इसके लिए बुधवार आठ अगस्त को 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि तय सीमा के बाद कोई नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार और जेडीयू के सांसद हरिवंश एनडीए के उम्मीदवार होंगे। सभापति ने कहा कि नौ अगस्त को सुबह 11 बजे जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद उपसभापति पद के लिए चुनाव कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले उपसभापति पीजे कुरियन का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो गया, तब से ही यह पद रिक्त है। उपसभापति का पद जेडीयू को देने के पीछे विश्लेषक बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने की दिशा में एक कदम के तौर पर देख रहे हैं।