Election 2024 : टेस्ला के CEO और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के प्रमुख एलन मस्क ने भारतीय चुनाव प्रणाली की तुलना अमेरिकी चुनावों से करते हुए भारतीय चुनाव आयोग की जमकर सराहना की है। उन्होंने कैलिफोर्निया में चुनाव परिणामों में देरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोट गिन लिए गए जबकि कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती खत्म नहीं हुई है।
मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए बताया कि भारत ने 1 दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती पूरी कर दी जबकि अमेरिका में कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती अभी भी जारी है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि भारत के चुनाव आयोग के द्वारा इतने बड़े पैमाने पर चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाना दुनिया के लिए एक उदाहरण बन गया है।
उल्लेखनीय है कि मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। ट्रंप ने भी चुनाव जीतने के बाद मस्क को अपनी सरकार में बड़ी भूमिका देने का फैसला किया है।