उड़ान भरते ही विमान में लगी आग, पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 185 यात्री

रविवार, 19 जून 2022 (12:50 IST)
पटना। बिहार के राजधानी पटना में रविवार को विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हादसे में विमान में सवाल सभी 185 यात्री बाल-बाल बच गए।
 
प्राप्त खबरों के अनुसार, पटना से दिल्ली जा रहे इस विमान के इंजन में पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही आग लग गई। इस पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

डीजीसीए के अनुसार, एक पक्षी के विमान से टकराने के बाद इसके एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि यात्रियों के लिए स्पाइसजेट ने वैकल्पिक उड़ान का प्रबंध किया है। हादसे की जांच की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी