बायकॉट इरोज नाऊ... ‘धर्म और आस्था’ को लेकर अब नया विवाद
नवरात्रि के पोस्टर को लेकर इरोज नाऊ ने खड़ाकिया नया विवाद, कंगना के ट्वीट के बाद शुरु हुआ बायकॉट इरोज
पोस्टर्स में सलमान, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ के फोटो के साथ अश्लील मैसेज देने वाली पंक्तियां
तनिष्क के विज्ञापन को लेकर अभी विवाद पूरी तरह से शांत हुआ ही नहीं था कि सोशल मीडिया में एक नया विवाद शुरू हो गया है।
अब इरोज नाऊ का ट्विटर पर बायकॉट किया जा रहा है। ट्विटर पर हैशटैग बायकॉट इरोज नाऊ लगातार ट्रेंड कर रहा है। इसमें अब तक हजारों यूजर्र ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है।
दरअसल, इरोज नाऊ नाम की कंपनी ने नवरात्रि के उपलक्ष्य में कुछ पोस्टर रिलीज किए हैं। इन पोस्टरों को कंगना रनौत ने अपने अकांउट से ट्वीट कर शेयर किए हैं। इसके बाद पूरे सोशल मीडिया में यह पोस्टर्स वायरल हो गए हैं।
We must preserve cinema as a community viewing theatre experience,its more difficult to enthrall large section of audience than sexualise content for personal viewing, digitisation of art faces this major crisis, all streaming platforms are nothing but a porn hub. SHAME @ErosNowpic.twitter.com/qKHde2R4HI
पोस्टर्स में नवरात्रि को लेकर कुछ ऐसी पंक्तियां लिखी गई हैं जिनके द्अर्थी संवाद निकलकर सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ लाइनें अश्लील संदेशों की तरह भी इशारा कर रहे हैं।
खास बात यह है कि सलमान खान, कटरीना कैफ और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स के फोटो के साथ यह पंक्तियां लिखी गई हैं।
आखिर क्या है पोस्टर्स में?
सलमान खान के फोटो के साथ जो पंक्ति लिखी गई है वो कुछ इस तरह है... यू नीड अ डांडी टू प्ले डांडिया, आई हेव वन।
इसी तरह कैटरीना कैफ की एक एरोटिक फोटो के साथ लिखा गया है... डू यू वॉन्ट टू पुट द रात्रि इन माय नवरात्रि
रणवीर सिंह के फोटो के साथ लिखा गया है... लेट्स हेव सम मजामा इन माय पजामा
इसी तरह इरोज नाऊ ने नवरात्रि को लेकर अपने अकांउट से ट्वीट किया है...बी नॉटी, स्वीट तो मिठाई भी होती है
यह सभी फोटो और पोस्टर कंगना रनौत ने अपने अकांउट से ट्वीट किए हैं, इसके बाद सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है।
लोग री-ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, उनका कहना है कि बार-बार और हर बार हिंदू धर्म को लेकर ही क्यों मजाक बनाया जाता है, यूजर्स ने इरोज नाऊ के ईद के मौके पर किए गए प्रमोशन ट्वीट के भी स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं जिसमें पूरी मर्यादा और गरीमा के साथ फोटो और पंक्तियां लिखकर बधाई दी गई है।
ऐसे में अब इरोज नाऊ ने धर्म और आस्था को लेकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। यह विवाद अब कहां तक पहुंचेगा इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।