सरकार का फेसबुक को नोटिस, जवाब मांगा

Webdunia
बुधवार, 28 मार्च 2018 (19:21 IST)
नई दिल्ली। फेसबुक डाटा लीक मामले में केन्द्र सरकार ने फेसबुक को बुधवार को नोटिस जारी कर इस मामले में कंपनी से जवाब मांगा है। केन्द्र सरकार सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय ने फेसबुक को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्या भारतीय यूजर्स के डाटा का चुनाव में गलत इस्तेमाल हुआ है।


सरकार ने इस मामले में फेसबुक को जवाब देने के लिए 7 अप्रैल तक का समय दिया है। इससे पहले सरकार कैंब्रिज एनालिटिका को भी नोटिस जारी कर चुकी है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड में भी सांसद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से कुछ सवालों के जवाब चाहते थे, हालांकि जुकरबर्ग ने उनके सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख