अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ की टीम ने चुरियंतपुर इलाके में आम के एक बागान में देर रात को 2,000-2,000 रुपए के 100 नकली नोटों का एक पैकेट पाया।
बीएसएफ कर्मियों ने भारत की ओर एक संदिग्ध तस्कर को चुनौती दी जो बांग्लादेश की ओर से इस बंडल को प्राप्त करने वाला था, लेकिन वह बागान में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बीएसएफ ने बताया कि यह पैकेट सीमा पार से फेंका गया था जो इस बागान में आकर गिरा और इसे बीएसएफ की टीम द्वारा बरामद किया गया। ये नोट बड़ी सफाई से एक पॉलीथिन बैग में पैक किए गए थे।