Delhi Kisan Andolan: दिल्ली में किसान आंदोलन जारी है। इसी के चलते किसानों का एक बड़ा जत्था दिल्ली में अलग-अलग बॉर्डरों पर तैनात है। किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने इसे लेकर अपना एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) हमसे बातचीत करें ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें।
किसानों ने एक बार फिर अपने आंदोलन की शुरुआत की: किसानों ने एक बार फिर अपने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। पंजाब से हजारों किसान अपनी मांगों को पूरी करने के लिए दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि किसान इस आंदोलन के जरिए एक बार फिर केंद्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जता रहे हैं। किसान आंदोलन के दूसरे दौर को लेकर आज गुरुवार, 15 फरवरी को पंढेर ने अपनी बात रखी।