क्या रहेगा बंद
-तीन राज्यों हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सभी मंडियां बंद है।
-नवी मुंबई, नासिक, धुले, पुणे और सोलापुर की कृषि उत्पाद बाजार समितियां भारत बंद के मद्देनजर बंद रहीं।
-यातायात सेवाएं प्रभावित, बस और रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है परेशानी।
-आवश्यक चीजों जैसे दूध, फल और सब्जी पर रोक।
-हरियाणा में पेट्रोल पंप रहेंगे बंद।
-ट्रक संगठनों की शीर्ष संस्था ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने बंद में शामिल होने का फैसला किया है और मंगलवार को अपना परिचालन निलंबित रखा है।
-अस्पताल सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे।
-शादियों पर कोई पाबंदी नहीं
-महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमएसआरटीसी की बसें भारत बंद के दौरान निर्धारित समय सारणी के हिसाब से चल रही हैं।