संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुलाए गए भारत बंद का पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ज्यादा असर दिखाई दे सकता है। बंद के दौरान दूध, सब्जियों व अन्य फसलों की सप्लाई व खरीद भी स्थगित रहेगी। बंद के समय के दौरान शहरों में भी दुकानें व संस्थान बंद रहने की बात कही जा रही है।
नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जिले भर में CRPC की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की, जिसमें अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर रोक भी शामिल है। पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए जहां तक संभव हो मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है।
पुलिस ने कहा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने और परी चौक के रास्ते सिरसा से सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।