Farmers Protest : दिल्ली में दाखिल नहीं होने पर किसान फिर से धरने पर बैठे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (01:10 IST)
Farmers again sat on strike in Delhi : संसद तक मार्च करने की असफल कोशिश के एक दिन बाद प्रदर्शन कर रहे किसान शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थानीय अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर धरने पर बैठ गए। भारतीय किसान परिषद (बीकेपी) के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे पहले की तरह विरोध जारी रखेंगे और संसद का बजट सत्र समाप्त होने के बाद एक बार फिर दिल्ली तक मार्च करने का प्रयास करेंगे।
 
महिलाओं और बुजुर्गों सहित हजारों ग्रामीण गुरुवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अतीत में अधिग्रहीत की गई उनकी भूमि के बदले में बढ़े हुए मुआवजे और विकसित भूखंड देने की अपनी मांगों को लेकर निकाले गए मार्च में शामिल हुए।
 
विरोध मार्च की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। दिनभर चले विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल और गौतम बौद्ध नगर पुलिस के बीच एक बैठक हुई। हालांकि, बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला।
 
बीकेपी सदस्य ने कहा, किसान बैठक के लिए गए थे, जो दो घंटे तक चली। हालांकि बैठक में केवल पुलिस अधिकारी और जिलाधिकारी ही मौजूद थे। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार या स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था, इसलिए कोई खास नतीजा नहीं निकला।
 
बंद कमरे में हुई बैठक की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से कहा गया कि वे क्या चाहते हैं, इसका ‘प्रस्ताव’ लेकर आएं और उसके अनुसार अगला कदम तय किया जाएगा। सुखबीर यादव ‘खलीफा’ के नेतृत्व में बीकेपी सदस्य ने कहा कि सभी मुद्दों की जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार को है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी