अगर मैं जिम्मेदार हूं तो जहां चाहे फांसी दे दो, द कश्मीर फाइल्स पर बोले फारुक अब्दुल्ला

Webdunia
मंगलवार, 22 मार्च 2022 (14:03 IST)
'द कश्मीर फाइल्स' मूवी आने के बाद से कश्मीर घाटी से हिन्दुओं के नरसंहार और पलायन का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। इसे लेकर राजनीतिक संग्राम भी जारी है। इसके लिए एक वर्ग जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को भी दोषी ठहरा रहा है। 
 
इस बीच फारुक अब्दुल्ला ने ऐसे आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। इंडिया टुडे टीवी चैनल से बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा कि यदि उन्हें 1990 में हुए नरसंहार का दोषी पाया जाता है तो फिर देश में कहीं भी फांसी पर लटका दिया जाए, वे इसके लिए तैयार हैं। 
 
अब्दुल्ला ने कहा कि सच बाहर आ जाएगा, यदि आप इसकी जांच के लिए किसी ईमानदार जज को नियुक्त करें और कमेटी बनाएं। आप जान जाएंगे कि इसके लिए कौन जिम्मेदार था।'

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख