विश्वविद्यालयों में final year की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक होंगी

Webdunia
सोमवार, 6 जुलाई 2020 (22:55 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (coronavirus) की महामारी के कारण देशभर में विश्वविद्यालयों की जो परीक्षाएं जुलाई में स्थगित की गई थी, उसके संबंध में सोमवार रात मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय के अनुसार विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष (final year) की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक संपन्न होंगी।
 
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सिंतबर में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे पाने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका मिलेगा और विश्वविद्यालय 'जब उचित होगा तब' विशेष परीक्षाएं आयोजित करेंगे।
 
मंत्रालय का यह निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से हरी झंडी दिए जाने के बाद आया है जिसमें उसने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत परीक्षाएं आयोजित करने की मंजूरी दी थी।
 
इस घोषणा के बाद कोविड-19 हालात के मद्देनजर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं रद्द होने की अटकलों पर विराम लग गया है। इससे पहले यह परीक्षाएं जुलाई में आयोजित होना तय की गई थीं।
 
यूजीसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 'विश्वविद्यालय अथवा संस्थान द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों माध्यमों से सितंबर अंत तक आयोजित की जाएंगी।'

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख