मोहाली पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज किया था, इसी मामले में आज ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बहरहाल पंजाब पुलिस ने दावा किया कि यह मामला अपहरण का नहीं है। यह एक लिगल अरेस्ट है। इस बीच दिल्ली पुलिस भी जल्द ही कुरुक्षेत्र जा सकती है, जहां पंजाब पुलिस के काफिले को रोका गया है।Delhi Police register a kidnapping case after the arrest of BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga by Punjab Police over his alleged threat to Delhi CM Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) May 6, 2022
लुच्चे-लफ़ंगो की पार्टी भाजपा नेता @TajinderBagga को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को दिया था “जीने नही देंगे” की धमकी। pic.twitter.com/LzZmPVaDRQ
— MLA Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) May 6, 2022
जिस तरह अपने राजनैतिक विरोधियों को दबाने के लिए @ArvindKejriwal ने पंजाब पुलिस का सहारा लिया है,कही सामने वाली पार्टी ने भी ऐसा किया तो याद रखना उनकी 18 प्रदेशों में सरकार है।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) May 6, 2022
north east में भी।
यह सब लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।@BJP4India @BJP4Delhi
#IstandWithTajinderBagga
पंजाब पुलिस @TajinderBagga को गिरफ्तार करके नहीं ले गई, बल्कि उसका अपरहण करके ले गई हैं उसके पिता जी के साथ मार पीट की गई बूढ़े आदमी को भी नहीं छोड़ा उनके मुंह पर मुक्का मारा गया पुलिस के भेष में @ArvindKejriwal ने अपने गुंडे भेजे थे।
— Naveen Kumar Jindal