हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है, क्योंकि आग पर समय पर काबू कर लिया गया था। आग ए-1 कोच में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लगी जो बाद में ए-2 बोगी में भी फैल गई। यह ट्रेन उधमपुर से दुर्ग जा रही थी और हादसे के बाद उसे तुरंत रोक लिया गया था।