दिल्ली की इमारत में लगी आग, 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (10:51 IST)
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में बुधवार देर रात एक इमारत में आग लगने के बाद वहां से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
 
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि कृष्णा नगर इलाके में जिस 4 मंजिला इमारत में आग लगी। उसके भूतल पर प्लास्टिक अपशिष्ट सामग्री रखी थी जबकि ऊपर की मंजिलों पर लोग रहते थे। इमारत में चढ़ने-उतरने के लिए केवल एक ही रास्ता था।
ALSO READ: दिल्ली के किराड़ी में कपड़े में गोदाम में भीषण आग, 9 लोगों की मौत
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात 2 बजकर 10 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग लगने के बाद सभी निवासी छत पर चले गए जिसके कारण उन्हें बचाना आसान हो गया। उन्होंने बताया कि इमारत से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग पर सुबह 4 बजे काबू पाया गया। (फ़ाइल चित्र)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी