रिपोर्ट में मिश्रा ने कहा कि वीडियोग्राफी से संबंधित चिप को राजकीय कोषागार के लॉकर में सुरक्षित रख दिया गया है। बताया जा रहा है कि एडवोकेट मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट में खंडित देव आग्रह, मंदिर का मलबा, हिंदू देवी-देवताओं और कमल की आकृति और शिल्पापट्ट का जिक्र किया है।
विशाल सिंह ने अधिवक्ता अजय मिश्रा को न्यायालय आयुक्त के पद से हटाने पर कहा कि यह कोई विवाद नहीं था। एक मिस इंडरस्टेंडिंग थी। कोर्ट के आदेश का सम्मान किया गया। मैंने किसी को हटाने के लिए आवेदन नहीं दिया था, यह रिकॉर्ड में है।