सोमवार सुबह 6 बजे तक के पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी 33 जिलों के 212 तालुका में बरसात हुई जिसमें से सर्वाधिक 176 मिलीमीटर जामनगर जिले के कालावाड़ में थी। स्थिति तब बिगड़ने लगी जब राजकोट जिले में भी कल कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के बाद आज भी सुबह से जामनगर, राजकोट और जूनागढ़ के कई इलाकों में अति भारी वर्षा हुई। एशियाई शेरों के एकमात्र प्राकृतिक निवास जूनागढ़ के गिर के जंगलों में भी भारी वर्षा की सूचना है। राज्य आपात संचालन केंद्र से मिले आंकड़ों के अनुसार आज सोमवार सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक 30 जिलों के 130 तालुका में बरसात हुई थी। जूनागढ़ के विसावदर में सर्वाधिक 347 मिमी, राजकोट के लोधिका में 345, राजकोट में 286, जामनगर के कालवाड़ में 258, राजकोट के धोराजी में 192 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी और कई स्थानों पर इसका सिलसिला जारी था।