दिल्ली में कोहरे का कहर, जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा असर...

बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (11:21 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण रेल और विमान सेवाएं बाधित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से रवाना होने वाली 61 ट्रेनें  विलंब से चल रही है जबकि 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा सात ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ छह घरेलू उड़ानों में विलंब हुआ तथा तीन उड़ाने रद्द कर दी गई।
 
मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान के 10.5 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर आज 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के अासपास बना रहने का अनुमान है।
 
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द... 
* दिल्ली सराय रोहिल्ला-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस 
* नई दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस 
* हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस
* नई दिल्ली-हावड़ा पूर्णा एक्सप्रेस 
* जम्मूतवी-राजेंद्रनगर अर्चना एक्सप्रेस
* हजरत निजामुद्दीन-माणिकपुर यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 
* छिंदवाड़ा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 
* नई दिल्ली-राजेंद्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 
* वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 
* दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस। 
* भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 
* अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 

वेबदुनिया पर पढ़ें