यूपी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्या, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, आरोप में पति और ब्वॉयफ्रेंड हिरासत में
शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (17:24 IST)
social media
यूपी के झांसी में हत्या का एक हाईप्रोफाइल और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पार्टी में पूर्व मंत्री के भाई की बहू का बेरहमी से मर्डर कर दिया गया। महिला ने पहले अपने पति रविंद्र और बॉयफ्रेंड रोहित वाल्मीकि के साथ शराब पी। इसके बाद, बॉयफ्रेंड रोहित ने महिला को पीटा और फिर गला घोंटकर मार डाला। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला की लाश बेड पर पड़ी मिली। जिस बेड पर महिला थी, उसी पर बॉयफ्रेंड भी था, जबकि पति सोफे पर नशे में धुत पड़ा था।
मृतक पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार की बहू संगीता है। हालांकि हत्या के आरोप में पति और प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घर में दारू पार्टी के दौरान संगीता की हत्या कर दी गई थी। तकिये से गला दबाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या बताया बेटी ने : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी बेटी एंजल ने पुलिस को बताया कि यह घटना गुरुवार शाम की है। 9 बजे के करीब रोहित वाल्मीकि शराब लेकर घर पर आया। इसके बाद मां संगीता, रोहित और पिता रविंद्र बेडरूम में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उन्होंने मुझे और मेरे भाई-बहन को ऊपर किराएदार महिला के पास भेज दिया। कमरे के अंदर मां ने पति और बॉयफ्रेंड के साथ शराब पी।
बेटी ने पुलिस को दी सूचना : पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड और पति को हिरासत में लिया है। संगीता के चेहरे, आंख, गर्दन और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मामले की सूचना बेटी ने पुलिस को दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेटी ने बताया कि कमरे से अंदर से मां के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। आवाज सून जब बेटी कमरे के पास पहुंची को बॉयफ्रेंड उसे रुपए देखकर भगाने लगा और फिर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद मामले की सूचना बेटी ने पुलिस को दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
अंदर से बंद था बेडरूम : पुलिस के आने पर बेडरूम अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया। दरवाजा खुलने पर देखा गया कि संगीता की लाश बेड पर पड़ी थी। वहीं, रोहित (बॉयफ्रेंड) उसी बेड पर मौजूद था और पति रविंद्र सोफे पर लेटा हुआ था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। कमरे से शराब की तीन बोतलें भी बरामद की गईं।
पूर्व मंत्री की बहू है संगीता : कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में रविंद्र अहिरवार अपनी पत्नी संगीता (36) और 3 बच्चों के साथ रहते हैं। संगीता के 3 बच्चे 12 साल की बेटी एंजल, 10 साल की बेटी अर्पिता और 5 साल के बेटे अंश हैं। संगीता पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार के भाई तुलसीदास की बहू थी।
Edited By: Navin Rangiyal