मीडिया से चर्चा करते हुए आजम खान ने बड़े ही दर्दभरे अंदाज में कहा कि मेरे खिलाफ एक ऐसा भी मुकदमा है, जब मैं मंत्री था और मेरी पत्नी एसोसिएट प्रोफेसर थीं, उस दौरान हम पर शराब दुकान से 16 हजार 900 रुपए लूटने का आरोप लगा था। लोकसभा चुनाव में प्रचार से जुड़े सवाल पर आजम ने कहा- मेरे 2 आंसू गिर जाएंगे, लोग पहचान लेंगे। मेरी खामोशी ही मेरी जुबान है। पता नहीं 2024 में कहा होऊंगा। बहारें मुझको ढूंढेंगी न जाने मैं कहां होऊंगा।
आईटी रेड पर आजम खान ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले ही कहा था कि एक फकीर के यहां क्या मिलेगा? पहले दिन से ही सब ने कहा था कि कुछ नहीं मिलेगा। आजम ने कहा कि मेरे छोटे बेटे के पास 9000 और बड़े बेटे के पास 2000 और मेरे पास साढ़े तीन हजार रुपए मिले थे। पत्नी तंजीम फातिमा के पास करीब 4.5 लाख रुपए के जेवर थे।