Foxconn के प्रमुख ने की राहुल गांधी से मुलाकात, तकनीकी नवाचार के भविष्य पर हुई चर्चा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (17:13 IST)
Foxconn chief meets Rahul Gandhi : फॉक्सकॉन के प्रमुख यंग लियू ने शुक्रवार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की जिस दौरान भारत और दुनिया में तकनीकी नवाचार के भविष्य को लेकर चर्चा की गई। भारत दौरे पर आए लियू को इस साल 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
ALSO READ: स्वतंत्रता दिवस समारोह में राहुल गांधी की सीट पर क्यों मचा बवाल?
इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, आज सुबह फॉक्सकॉन के प्रमुख यंग लियू से मिलकर खुशी हुई। हमने भारत और दुनिया में तकनीकी नवाचार के भविष्य पर दिलचस्प बातचीत की। उन्होंने कहा, अच्छी तरह सहयोग देकर भारत के तकनीकी उद्योग को एक महत्वपूर्ण छलांग लगाने के लिए तैयार किया जा सकता है।
<

It was a pleasure to meet Mr. Young Liu, Chairman of Foxconn, earlier today.

We had an engaging conversation on the future of technological innovation in India and the world.

With the right support, India’s tech industry can be positioned for a significant leap forward. pic.twitter.com/Vh8P3RGGk3

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2024 >
इससे पहले, लियू ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने उनसे प्रदेश में निवेश के साथ ही हैदराबाद में अपना स्थानीय मुख्यालय स्थापित करने का आग्रह किया है।
 
लियू पद्म भूषण से सम्मानित : भारत दौरे पर आए लियू को इस साल 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। फॉक्सकॉन भारत में एप्पल आईफोन का अनुबंध निर्माता है। अनुमान है कि यह देश में 40,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है। भारत में कंपनी का कुल निवेश 9-10 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख