France stops plane carrying more than 300 Indians : संयुक्त अरब अमीरात से निकारागुआ की राजधानी मानागुआ के लिए उड़ान भर रहे 300 से ज्यादा भारतीय यात्रियों से भरे एक विमान को फ्रांस में रोक दिया गया है। खबरों के अनुसार, पेरिस के अधिकारियों का दावा है कि मानव तस्करी के संदेह में इस विमान को रोका गया है।
खबरों के अनुसार, बीते कल यानी गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात से उड़ान भरने वाला एक विमान फ्रांस में रोका गया है। इसमें करीब 300 से ज्यादा भारतीय यात्री सवार थे। पेरिस के अधिकारियों का कहना है कि हमें एक गुमनाम सूचना मिली थी कि इस विमान में मानव तस्करी हो रही है और इसी संदेह के आधार पर हमने इसे रोका है।
यात्रियों को पहले विमान में ही रहने की अनुमति दी गई, लेकिन बाद में एयरपोर्ट के अराइवल लाउंज को बिस्तरों के साथ वेटिंग एरिया में बदल दिया गया। दावा किया गया है कि कई लोगों को हवाईअड्डे में कैद कर दिया गया है, जिसे पुलिस ने सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।
Edited By : Chetan Gour