इन्हें मिलेंगे ये पदक : मंत्रालय ने कहा कि 101 राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक (पीएसएम) में से 85 पदक पुलिसकर्मियों, 5 अग्निशमन सेवा कर्मियों, 7 नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड सेवा कर्मियों और 4 सुधारात्मक सेवा से जुड़े कर्मियों को दिए गए हैं। बयान में कहा गया है कि 746 उत्कृष्ट सेवा पदकों (एमएसएम) में से 634 पुलिस सेवा, 37 अग्निशमन सेवा, 39 नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षक सेवा तथा 36 सुधारात्मक सेवा कर्मियों को दिए गए हैं।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)