नई दिल्ली। दिल्ली के गाजीपुर में शुक्रवार को एक कूड़े का पहाड़ धंसने से दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक लड़की बताई जा रही है, जबकि कचरे में दबे पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
बताया जा रहा है कि कूड़े की चपेट में आकर 6 गाड़ियां भी पास की नहर में गिर गईं। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। इस दल में 45 सदस्य हैं। फोटो : सोशल मीडिया से