दक्षिणपूर्वी दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया, 'तुगलकाबाद डिपो के एक हिस्से में रसायन रिसाव से रानी झांसी स्कूल की छात्राओं के आंखों में जलन होने लगी है।' पुलिस के अनुसार 310 छात्राओं का अब तक इलाज हो चुका है। मजीदिया अस्पताल में 107 छात्राएं और बत्रा अस्पताल में 62 छात्राएं भर्ती थी।