नई दिल्ली। GATE 2020 परीक्षा के लिए आज रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख थी लेकिन गेट एप्लिकेशन पोर्टल पर भारी ट्रेफिक को देखते हुए इसकी अंतिम तारीख 2 दिन तक बढ़ा दी है। अब आप सामान्य फीस के साथ 26 सितंबर तक अपना फॉर्म जमा करा सकते हैं। जो स्टूडेंट्स इस तारीख तक आवेदन नहीं कर पाएंगे वे 1 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।
गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड 3 जनवरी को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षा 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा।
GATE Application Form ऐसे भरें
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको GATE की ऑफिशियल वेबसाइट appsgate.iitd.ac.in पर जाना होगा।
- लॉग इन करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी सबमिट करें। इसके बाद फोटो और साइन अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस सबमिट करें। फॉर्म पूरा भरने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट जरूर ले लें।