गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की पिटाई पर गौतम गंभीर नाराज

सोमवार, 27 मई 2019 (11:36 IST)
गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को एक मुस्लिम युवक की पिटाई से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर खासे नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया और लोगों को परस्पर भाईचारे की भी याद दिलाई।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में शनिवार को मस्जिद से लौटते समय कुछ लोगों ने एक मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी थी। पीड़ित शख्स ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उससे पारंपरिक टोपी उतारने को कहा। इसके बाद जय श्रीराम का नारा लगाने को लेकर उन लोगों ने युवक की पिटाई कर दी।
 
इस घटना पर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर भड़क गए। उन्होंने ट्वीट किया, 'गुरुग्राम में मुस्लिम युवक को टोपी उतारने और जय श्रीराम बोलने के लिए कहा गया। ये काफी खेदजनक बात है। गुरुग्राम पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हमलोग सेकुलर देश हैं जहां जावेद अख्तर 'ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे' और राकेश मेहरा दिल्ली-6 में 'अर्जियां' जैसे गाने लिखते हैं।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी