भोपाल। तीस मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से जो ट्वीट किया गया है, उसके मुताबिक प्रधानमंत्री के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ लेंगे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि वो कौन से चेहरे होंगे, जो इस बार मध्य प्रदेश से मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 29 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में 28 सांसदों में से कई ऐसे चेहरे हैं जो इस बार मोदी मंत्रिमंडल में नजर आ सकते हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर : वर्तमान में मोदी कैबिनेट में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का फिर एक बार कैबिनेट मंत्री बनना तय माना जा रहा है। मुरैना से लोकसभा सांसद चुने गए नरेंद्र सिंह तोमर को कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और पिछले कार्यकाल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नरेंद्र सिंह तोमर को पांच अहम विभागों में से किसी एक की जिम्मेदारी भी मिल सकती है।
राकेश सिंह : जबलपुर से चौथी बार लोकसभा सांसद चुने गए राकेश सिंह को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीबी माने जाने वाले राकेश सिंह ने पिछली लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वाहन किया था। इस बार लोकसभा में उनके पिछले प्रदर्शन और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। राकेश सिंह को संसदीय कार्य की अच्छी जानकरी होने के लिए संसदीय कार्यमंत्री जैसा अहम विभाग भी सौंपा जा सकता है।