MP: कांग्रेस ने BJP पर लगाया प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (14:26 IST)
Congress's allegation on BJP: कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अपने विधायक दल के उप नेता हेमंत सत्यदेव कटारे (Satyadev Katare) पर मामला दर्ज होने का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के घोटालों का खुलासा करने वाले कटारे के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति की जा रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह भी कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता झुकेगा नहीं, लड़ेगा।ALSO READ: Chhattisgarh : निकाय चुनाव में BJP की बड़ी जीत, कांग्रेस को दी करारी शिकस्त, महापौर के सभी पदों पर जमाया कब्जा
 
हेमंत कटारे और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य पर मामला दर्ज : भोपाल पुलिस ने 2004-09 के दौरान कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन कर एक कंपनी को भूखंड आवंटित करने के मामले में राज्य विधानसभा में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कटारे ने एक वीडियो जारी कर कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए झूठा मामला दर्ज कराया गया है।ALSO READ: कौन हैं Elizabeth Gogoi, कांग्रेस MP गौरव गोगोई की पत्नी जिन पर लगा ISI से कनेक्शन का आरोप
 
100 करोड़ी आरक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं : रमेश ने कटारे का वीडियो साझा करते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया कि अजब-गजब मध्यप्रदेश भाजपा सरकार! नर्सिंग घोटाले एवं परिवहन घोटाले का खुलासा करने वाले उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे पर फर्जी मुकदमा दर्ज, लेकिन घोटाले में शामिल एक आरक्षक जिसकी 100 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति मिली, इस प्रकरण में भाजपा के मंत्री एवं किसी भी अफसर पर कोई प्राथमिकी नहीं, कोई कार्रवाई नहीं।ALSO READ: मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, गांधी परिवार के करीबी हरीश चौधरी को बनाया प्रदेश प्रभारी
 
मोहन यादव सरकार बदले की राजनीति कर रही : उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार बदले की राजनीति कर रही है तथा कटारे की 70 वर्षीय मां तक को आरोपी बना दिया गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि जो भ्रष्टाचार उजागर कर रहा है, उसी की आवाज दबाने की साजिश हो रही है। पूरे मध्यप्रदेश के लोगों को इस अत्याचार के खिलाफ अवाज उठानी चाहिए। कांग्रेस का कार्यकर्ता झुकेगा नहीं, लड़ेगा! पूरा कांग्रेस परिवार इस अत्याचार के खिलाफ आपके साथ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख