उड़ते विमान में पायलट ने बंद कर दिया गलत इंजन, खतरे में पड़ी 156 यात्रियों की जान

बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (13:31 IST)
नई दिल्ली। गोएयर की दिल्ली से मुंबई जा रही उड़ान संख्या ए320 के एक इंजन से पक्षी टकराने के बाद उस समय विमान में सवार सभी यात्रियों की जान मुश्किल में पड़ गई जब पायलट ने गलती से सही काम कर रहे इंजन को बंद कर दिया।
 
डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार, 21 जून, 2017 को बर्ड-स्ट्राइक के कारण फ्लाइट का इंजन नंबर 2 प्रभावित हुआ था, जबकि गोएयर विमान के पायलट्स ने इंजन नंबर 1 को बंद कर दिया। 3330 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर भी दिक्कत दूर नहीं हुई तो उसे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया। यह विमान करीब तीन मिनट तक खराब इंजन के सहारे उड़ता रहा। इसमें 156 यात्री सवार थे।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि, ये घटना उच्च कंपन से प्रभावित इंजन की गलत पहचान के कारण हुई, उसके बाद तय प्रक्रियाओं का पालन न करने, जागरूकता की कमी, खराब कॉकपिट संसाधन प्रबंधन और बर्ड-स्ट्राइक के दौरान आपात स्थिति में विमान की गलत हैंडलिंग के कारण हुई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी