Goa : कांग्रेस के कई विधायकों के BJP में शामिल की खबर से मचा सियासी हड़कंप

रविवार, 10 जुलाई 2022 (20:19 IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हाल ही सियासी बवाल मचा था। जिसके बाद सरकार बदल गई। अब विधायकों के पार्टी बदलने की खबर गोवा से आ रही है। दरअसल, गोवा में कांग्रेस के पास 9 विधायक हैं और अगर ये विधायक बीजेपी का दामन थाम लेते हैं तो कांग्रेस के पास सिर्फ 2 ही विधायक रह जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ सत्तारूढ़ भाजपा ने उम्मीद जताई है कि दिन खत्म होने तक तीन और विधायक पार्टी में शामिल होने के लिए मान सकते हैं। दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कांग्रेस की गोवा इकाई के नेता माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत भाजपा के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहे थे, कांग्रेस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले छपी खबरों की माने तो भाजपा इन विधायकों को पार्टी में लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक बीजेपी सिर्फ 6 विधायकों को ही मनाने में कामयाब हो पाई है। हालांकि अभी कांग्रेस पार्टी में किसी भी तरह से टूट से इनकार कर रही है।

गोवा कांग्रेस में फूट की खबरे और तेज तब हो गईं जब कांग्रेस ने अपने एआईसीसी पर्यवेक्षक दिनेश गुंडू राव को गोवा भेजा था। विधायकों के सत्तारूढ़ दल में जाने की खबरों को लेकर गुंडू राव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अफवाह बताया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी