उल्लेखनीय है कि अमेरिका के कैलीफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के पीएचडी के 2 छात्रों लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन ने 1996 में शोध परियोजनाओं के तहत इसकी शुरुआत की थी और 4 सितंबर 1998 में इसे एक निजी कंपनी के तौर पर शुरू किया गया। गूगन ने 2005 से अपना जन्मदिन 8 सितंबर, 26 सितंबर और अब 27 सितंबर को मनाना शुरू किया है।
उल्लेखनीय है कि गूगल मौजूदा समय में 100 भाषाओं में ऑपरेट कर रहा है। अक्टूबर 2016 तक गूगल के 40 देशों में 70 ऑफिस थे। यह एप्पल, अमेजन, फेसबुक के साथ ये 4 बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार है।