CEA ने किया समर्थन, क्या GST के तहत आएंगे पेट्रोलियम उत्पाद...

रविवार, 28 फ़रवरी 2021 (14:57 IST)
कोलकाता। मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) केवी सुब्रमण्यम ने पेट्रोलियम उत्पादों को माल एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाने के प्रस्ताव का समर्थन किया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसपर निर्णय जीएसटी परिषद को करना है।

ALSO READ: पेट्रोल-डीजल के बाद दूध पर भी महंगाई की मार, क्या 1 मार्च से 100 रुपए लीटर मिलेगा...
सुब्रमण्यम ने हाल में फिक्की एफएलओ सदस्यों के साथ परिचर्चा में कहा, ‘यह एक अच्छा कदम होगा। इसका निर्णय जीएसटी परिषद को करना है।‘

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। शनिवार को इन दोनों की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के तहत लाने का आग्रह किया है। ईंधन कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी पर बोझ बढ़ा है। यह विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में एक प्रमुख मुद्दा है।

सुब्रमण्यम ने कहा कि मुद्रास्फीतिक दबाव मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं की महंगाई की वजह से है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी