जेटली ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लिए आवश्यक 122वां संविधान संशोधन विधेयक को कल रात राज्यसभा से सर्वसम्मति से पारित किए जाने पर आज यहां संवाददाताओं से कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस विधेयक के राज्यसभा से पारित किए जाने पर यहां कहा कि देश में अप्रत्यक्ष कर सुधार की दिशा में कल का दिन ऐतिहासिक था जब भारतीय राजनीति की परिपक्वता देखने को मिली। एक दल (अन्नाद्रमुक) को छोड़कर सभी दलों ने सर्वसम्मति से इस विधेयक का समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि इस विधेयक में कुछ संशोधन किए जाने के मद्देजनर इसे फिर से लोकसभा में पेश किया जाना है और इसके लिए लोकसभा को नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत राज्य विधानसभाओं से इस विधेयक को मंजूरी मिलने पर संसद के अगले सत्र में केंद्रीय जीएसटी और अंतरराज्यीय जीएसटी विधेयक पेश करने की पूरी कोशिश की जाएगी।