सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे दिल्ली के गुरुद्वारे

रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (16:37 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की आबोहवा को साफ रखने में मदद करने के मकसद से यहां के 4 ऐतिहासिक गुरुद्वारे सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे। इस बाबत इन गुरुद्वारों को सौर ऊर्जा संयंत्रों से लैस किया जा रहा है। गुरुद्वारों की रोजमर्रा की बिजली जरूरतों को पूर करने के लिए 1 मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की गई है।
 
 
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार मंजीतसिंहजी के ने बताया कि शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी के 4 ऐतिहासिक गुरुद्वारों (बंगला साहिब, गुरुद्वारा रकाब गंज, मजनूं का टीला तथा गुरुद्वारा नानक पियायु) में हरित ऊर्जा से बिजली प्रदान करने के लिए 1 मेगावॉट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का फैसला किया है।
 
उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत अगले सप्ताह गुरुद्वारा बंगला साहिब में की जाएगी तथा सौर ऊर्जा परियोजना को 31 मार्च 2018 तक पूरा करके इन चारों गुरुद्वारों में स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से बिजली जरूरतों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा संयंत्र से प्रतिदिन 4,000 यूनिट तथा वार्षिक तौर पर 13 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी