नई दिल्ली। गुजरात में रविवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर आया जो 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।