पन्नू मामला उठा लोकसभा में, कांग्रेस सांसद ने की यह मांग

सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (15:22 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि विदेश मंत्रालय चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़े मामले में अमेरिका के समक्ष अपना पक्ष मजबूती से रखे। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।
 
बिट्टू का कहना था कि दो देशों के बीच कूटनीतिक संबंध और परिपाटियां होती हैं, लेकिन यह एकतरफा नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि हम 26 बार 'जोकर पन्नू' के बारे में अमेरिका को लिख चुके हैं। वो कहते हैं सटीक प्रमाण चाहिए। पता नहीं कौन से प्रमाण चाहिए?
 
बिट्टू ने कहा कि जोकर पन्नू हमारी संसद को उड़ाने की बात करता है। वह धमकी देता है तो कोई एयर इंडिया में नहीं बैठे। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय को इस विषय को मजबूती से रखना चाहिए। शून्यकाल में बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में छुट्टा घूमने वाले पशुओं का विषय उठाया और कहा कि केंद्र तथा उत्तरप्रदेश सरकारों को इस पर कदम उठाना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी